Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

मोहनपुर पंचायत के ग्रामीण राशन को लेकर हे परेशान, राशन के सवालों पर होगा आंदोलन – भाकपा माले

मोहनपुर पंचायत के ग्रामीण राशन को लेकर हे परेशान, राशन के सवालों पर होगा आंदोलन - भाकपा माले

मोहनपुर पंचायत के ग्रामीण राशन को लेकर हे परेशान, राशन के सवालों पर होगा आंदोलन – भाकपा माले

 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

 गिरिडीह: उपायुक्त कार्यालय के सामने पूरे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की भुक्तभोगी जनता, राशन के स्वालो पर जल्द एकत्रित होंगे, माले विधानसभा प्रभारी जल्द करेंगे जनता को आवेदन के साथ आने का अपील* उपायुक्त को अनाज लूट के बारे में अवगत कराएंगे

 

मोहनपुर के ग्रामीण के युवा,बुजुर्ग महिलाओं ने भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को मोहनपुर पंचायत राशन में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए बुलाया गया, श्री सिन्हा ने कहा जनता राशन डीलर से परेशान है, तीन राशन डीलर है कुंती महिला समिति,कोलेश्वर हजाम,नुनुवा चौड़े इनलोगो के द्वारा पी एम जी के ए वाई के तहत आने वाला राशन केवल चार बार देने के बाद बंद कर दी गई,डीलर प्रत्येक बार दो – दो बार और कभी- कभी चार बार भी अंगूठे का निशान लगाया जा रहा है, कारण कोई जानना चाहता है तो एक बार गेंहू एक बार चावल का है,ज्यादा कुछ बोलने पर फर्जी केस में फसाने की धमकी देते है एक को फसाया भी है। ग्रामीणों की शिकायत है प्रति माह समय पर राशन नहीं देना,राशन देते समय रशिद नहीं देना,कोई कार्डधारी किसी महीने राशन नहीं ले जाते है तो अगले महीने में राशन नहीं देते है डीलर।

 

इसकी शिकायत संबंधित अधिकारीयों को कई बार किया गया है किंतु अधिकारी भी इस लूट पर कंट्रोल नहीं कर सकते है,क्युकी बहुत बड़ा गिरोह कार्य कर रहा है ऐसा प्रतीत होता है।

 

इस पंचायत की महिला भी त्रस्त है,आवाज कोई सुनता ही नहीं, सरकारी तंत्र को कई बार लिखित दिया गया है,किंतु कोई कारवाई नहीं की जा रही है,माले आंदोलन को बाध्य होगा।

 

श्री सिन्हा ने कहा कि उपायुक्त खुद इस पर पहल करें जांच में साथ साथ सिन्हा ने कहा कि अनाज लुटेरे होशियार, बात ऐसा है कि जनता माले को मुश्किलों में बुलाती है याद करती है यही बड़ी बात है, श्री सिन्हा ने कहा कि माले को अपना बनाए माले 24 घंटे जनता के साथ है।

बैठक की अगुवाई घनश्याम पंडित,प्रदीप शर्मा कर रहे थे जबकि अमित राणा, कृष्णा राणा, छोटू साव,सुजीत राणा,विशाल शर्मा,दिनेश वर्मा,रामेश्वर शर्मा,राजकिशोर गोस्वामी,जागेश्वर कुमार,अभिषेक राणा,उपेंद्र वर्मा,उमाकांत साव,विनोद वर्मा,संजीत वर्मा,विकास स्वर्णकार,मुकेश रजक,खिरोधर महतो,प्रकाश साव,विनोद साव, मोहन साव,मधुसूदन गोस्वामी,कैलाश वर्मा,सोनू राणा,बिरेंद्र वर्मा,टिंकू वर्मा,नंदन वर्मा,छोटू वर्मा,महेश वर्मा,पप्पू राणा,गुड्डू वर्मा,वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि के साथ दर्जनो महिला मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button