मोंगिया स्कूल में दो दिवसीय इंडो – नेपाल कराटे चेम्पियनशिप की शुरुआत, कई अतिथि हुए शामिल
मोंगिया स्कूल में दो दिवसीय इंडो - नेपाल कराटे चेम्पियनशिप की शुरुआत, कई अतिथि हुए शामिल
मोंगिया स्कूल में दो दिवसीय इंडो – नेपाल कराटे चेम्पियनशिप की शुरुआत, कई अतिथि हुए शामिल
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : मोंगिया स्कूल में आज से दो दिवसीय इंडो – नेपाल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इसके पूर्व अलग-अलग राज्यों और नेपाल से आए कराटे प्रतिभागियों और उनके प्रशिक्षकों के द्वारा शहरी क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली झंडा मैदान से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए गुरु नानक स्कूल पहुंचे इसके बाद सभी प्रतिभागी हरसिंगरायडिह स्थित मोंगिया स्कूल पहुंचे जहां विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान अलग-अलग राज्यों और नेपाल से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कराटे की प्रस्तुति की और आत्मरक्षा के गुर सिखाए. इस बाबत कराटे एसोशिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह और प्रिंसिपल पुनित कौर ने बताया कि मोंगिया स्कूल में दो दिवसीय इंडो
– नेपाल कराटे चेम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. कहा कि यंहा बच्चे कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के गुर सीखेंगे ओर आने वाले दिनों में अन्य बच्चों को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे.
वही कार्यक्रम में लोजपा नेता राजकुमार राज, डायरेक्टर सनी शर्मा ,विजय सिंह, सनी सिंह ,उज्जवल सिंह ,अनिल कुमार , आदिल सिद्दीकी ,सुधीर आनंद ,सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।