Breaking Newsअपराधझारखण्ड

मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा,

मृतक संजु प्रधान को जिन्दा नहीं मरने के बाद जलाया गया था ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सिमडेगा: सिमडेगा का बहुचर्चित बेसराजारा मॉब लिंचिंग मामले में जैसे जैसे दिन बीत रहे परत दर परत घटना से कई राज खुलते जा रहे हैं. घटना में मृतक संजु प्रधान का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस घटना का एक बडा खुलासा हुआ है कि संजु जिंदा नहीं मरने के बाद जला था. घटना के 17 वें दिन मृतक संजु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना से एक बडा कंलक हटा दिया कि संजु को जिंदा जला दिया गया था. पुलिस कप्तान सिमडेगा डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि मृतक संजु का रांची फोरेंसिक टीम द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया था. जिसकी विडियोग्राफी भी कराई गई थी. उन्होने बताया कि संजु के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट है कि मौत होने के बाद संजु जला था. उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो गया कि संजु को जिंदा नहीं जलाया गया था.

बताया जा रहा है ,कि घटना के बाद से हीं परिजन बार बार यही कहते रहे कि संजु को अधमरा कर भीड ने जिंदा जला दिया था. परिजनों ने ये भी कहा था कि जलती चिता में संजु छटपटा रहा था. लेकिन जब एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट दिया वह स्पष्ट कर दिया कि संजु का शरीर मौत होने के बाद जला था. पुलिस ने घटना के सभी 13 नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद अभी तक चल रहे पुलिसिया अनुसंधान में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मोड आएगा.

Related Articles

Back to top button