Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

मैंथन एवं पंचेत डैम को लेकर, टुट जाने की अवस्था  में तत्काल  किस तरह कि सुरक्षा प्लान लोगों को दी जा सकती है

मैंथन एवं पंचेत डैम को लेकर, टुट जाने की अवस्था  में तत्काल  किस तरह कि सुरक्षा प्लान लोगों को दी जा सकती है

मैंथन एवं पंचेत डैम को लेकर, टुट जाने की अवस्था  में तत्काल  किस तरह कि सुरक्षा प्लान लोगों को दी जा सकती है

 

धनबाद: मलय गोप मैथन

 

धनबाद/मैंथन :आज मैंथन  के स्टेशन  क्लब में मैंथन एवं पंचेत डैम के आकस्मिक  टुट जाने या प्राकृतिक आपदा या आंतकी कार्यवाही  में  डैम के टुटने पर किस तरह इस आपदा से बचा जा सकता है, इसे लेकर एक बैठक हुई। भारत के विभिन्न  प्रदेशों  से आये बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने-अपने सुझाव भी  रखे । डैम के टुटने से सर्वप्रथम  भारी बाढ की आशंका रहती है ऐसे में  जान-माल  की रक्षा करना कैसे स्टेक  होलडरों द्वारा  कि जा सकती है इसका व्याख्यान माननीय आगंतुक स्टेक होलडरों  ने सबके समक्ष रखा।

 

 

कार्यक्रम का सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित  कर उद्घाटन किया गया तथा सभी आगंतुकों स्टेक होलडरों  ने मंच साझा कर अपनी अपनी राय रखी ।

डैम का  दो प्रकार से टुटने का खतरा ज्यादा  रहता है पहला जब बरसात के दिनो में मुसलाधार वारिश  होने पर अगर डैम के गेट खोलने के बाद भी पानी का बहाव कम ना हो और डैम के ऊपर से पानी बहने पर डैम टुट जाता है । दुसरा कारण डैम के अंदर पंप के लिकेज होने पर डैम टुट जाता है ।तीसरा आपातकालिन प्रकृतिक रूप से भूकंप एवं अन्य  कई कारणों  से डैम टुट सकता है चौथा आतंकवादी  हमले की स्थिति में  डैम के धवसत होने का डर रहता है। ऐसी परिस्थिति  में तीन तरह के एलर्ट  जारी किये जाते हैं पहला बुलु,  दुसरा  औरेंज,  एवं तीसरा लाल। अगर लाल एलर्ट  जारी करने पर नदी के किनारे बसने वाले लोगों  को सर्व प्रथम  मिडिया, रेडीयो ,टीभी , बलोक  स्तर पर एवं प्रशासनिक स्तर  पर सुचना प्रेषित कर विभिन्न  स्टेक  होलडरों  के द्वारा  बचाव किया जाता है। चुंकी डैम के रिजवायर का हैंडलिंग सीडबलुसी के हाथों में  होता है इसलिये रिजारवायर के तालाबों  बड़ा किया जाता है समय समय पर लोगों  को एवं जनप्रतिनिधियों एवं बलोक के माधयम से जागरूक किया जाता है । इसे रोकने को लेकर डीभीसी अब तक 16000 चेक डैम बना चुकी है। डीभीसी  अगले वर्ष  2023 में  मौक ड्रिल का आयोजन करने जा रही है ।

इस मिटींग में  डीभीसी  के चेयरमैन श्री आरएनए सिंह के  उपस्तिथि न होने पर वीडियो मैसेज से स्टेक होलडरों को संबोधित किया ।माननीय अतिथियों  में  मुख्य  रूप से उपस्थित  होने वालों में  स्टेक  होलडरों  में एम रघुराजन मेमबर   टेकनिकल डीभीसी, जौन मथाई मेमबर सेक्रेटरी डीभीसी,  श्री अंजनी कुमार दुबे प्रोजेक्ट हेड मैथन, शशी राकेश डायरेक्टर सीडबलुसी एवं मेमबर सेक्रेटरी,  श्रीमती प्रिया जादव आईऐएस एसिशटेंट मजिस्ट्रेट, श्री संजिव बंद्योपाध्याय डाईरेकटर मौसम विभाग, श्री हरेंदर सिंह सेकेणड कमांडेट, आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार दुबे , आईआईटी रूरकी के  प्रोफेशर एनके गोयल,  एस सरकार  एसीपी आशनसोल , अभिषेक मोदी डीसीपी आसनसोल, एस पेटचिमनटु ईई तमिलनाडु,  संजिव कुमार एसी रेल, एसएन पांडे एसई टेनुघाट, संदीप भट्टाचार्य आईएमडी कोलकाता, एस मोरिपन वाटर रिशोरजेज डीपारटमेंट महाराषट्र, सोमनाथ साव वाटर रिसोरज डीपारटमेंट उड़िसा तथा बलोक एवं पंचायत स्तर  के प्रतिनिधि, तथा मैंथन एवं पंचेत के मुख्य अभियंता  शामिल थे।

 

मंच का संचालन नाग सुधा कुमारी ने किया तथा अपूर्वा साहा एव संजय प्रियदरशी ने कार्यक्रम  का नेतृत्व किया।

Related Articles

Back to top button