Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

मेडिकल दुकानों में घूम कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर के चन्दौरी रोड से किया गया गिरफ़्तार 

मेडिकल दुकानों में घूम कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर के चन्दौरी रोड से किया गया गिरफ़्तार 

मेडिकल दुकानों में घूम कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर के चन्दौरी रोड से किया गया गिरफ़्तार 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम – घूम कर कागजात दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी डीआई को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी डीआई खुद को रांची का रहने वाला धनजंय बता रहा था, जबकि गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर( डीआई ) अरूप कुमार है. सूचना मिलने के बाद डीआई अरूप कुमार खुद ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच फर्जी डीआई से पूछताछ की. बताया गया कि पिछले दो – तीन दिनों से लगातार एक व्यक्ति फर्जी डीआई बनकर मेडकिल दुकानों में घूम रहा था और कागजातों की जांच के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था, आज दोपहर भी धनजंय शहर के चन्दौरी रोड़ में पवन मेडिकल दुकान में पहुंच कर कागजात की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था इसी दौरान दुकानदार को संदेह हुआ और इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग एसोशिएशन के सदस्यों को दी जिसके बाद इसे पकड़ा गया.

इधर नगर थाना पुलिस ने जब उक्त युवक से पूछताछ की तो युवक खुद का नाम शमीम अहमद बता रहा है. इधर मामले को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button