मृतक पत्रकारों के परिजनों को दस लाख मुआवजा दे सरकार – बसंत साव
अपेम संरक्षक ने पत्रकारों को किया सम्मानित ---
मृतक पत्रकारों के परिजनों को दस लाख मुआवजा दे सरकार – बसंत साव
अपेम संरक्षक ने पत्रकारों को किया सम्मानित —
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बरकट्ठा उतरी पंचायत सचिवालय में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता बरकट्ठा उतरी मुखिया सह अपेम संरक्षक बसंत साव व संचालन सुशील कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में बरकट्ठा के पत्रकारों को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बसंत साव ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना हैं। क्षेत्र की अनेकों समस्याओं को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। इसलिए पत्रकारों की रक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से कोरोना काल में मृतक पत्रकार के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा व एक सरकारी जॉब देने की अपील की साथ ही कहा कि राज्य के सभी पत्रकारों का बीमा कराया जाय ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपना कार्य कर सके। कार्यक्रम में कोरोनाकाल की त्रासदी में मारे गए दिवंगत पत्रकारों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया मौके पर बेलकपी मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, सुशील कुमार पाण्डेय, बिरेन्द्र सोनी,महेश मंडल, मिन्हाज खां,सुनील मुर्मू, शम्भु यादव समेत लोग उपस्थित थे।