Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

मृतक कस्तुरबा विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी के परिजनों से मिले युवा नेता गौतम 

मृतक परिवार को हर संभव मदद मिलेगा - नंदकिशोर मेहता

मृतक कस्तुरबा विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी के परिजनों से मिले युवा नेता गौतम 

मृतक परिवार को हर संभव मदद मिलेगा – नंदकिशोर मेहता

हजारीबाग: इचाक प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय से 30 km दुर सुदूरवर्ती इलाका डाड़ीघाघर के निवासी सोमर सिंह के 12 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की आकस्मित मौत टेम्पु पलटने से बोंगा में हो गया था।टेम्पु पलटने से डाड़ीघाघर के कई छात्र व गार्जियन भी घायल हुए थे।वर्षा बोंगा स्थित कस्तुरबा विद्यालय के 6 वर्ग की छात्रा थी ।वर्षा की मौत से पुरे कस्तुरबा विद्यालय के साथ साथ पुरा डाड़ीघाघर पंचायत के समस्त लोग भी चिंतित है।मृतक परिवार से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,डाड़ीघाघर के मुखिया नन्दकिशोर मेहता, व आदर्श युवा संगठन के सक्रिय सदस्य रंजीत कुमार मिलकर अपने संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।वही गौतम कुमार ने कहा कि घटना से एक बेटी वापस नहीं आ सकती लेकिन इस दुःख की घड़ी में हम पुरे परिवार के साथ है।आज पुरा पंचायत 17 वर्गकीलोमिटर में फैला हुआ है।इस पंचायत के सभी ग्रामीण सरकारी सहायता से कोषों दूर है।न बिजली की व्यवस्था है न सड़क की और न ही अच्छे स्वास्थ्य की।गरीब महिलाओं को प्रसव के लिए भी बहुत दुःख झेलना पड़ता है।मेरी शुरू से चिंता रही कि ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए विधायक व सांसद कदम उठाए।लेकिन आजादी के बाद न विधायक ध्यान दिए न कोई सांसद।मेरा प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र की समस्या को सरकार तक अवगत कराऊं।

जबकि नंदकिशोर मेहता ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया जा रहा।जहाँ तक होगा हम भी आगे मदद करते रहेंगे।मृतक परिवार को संवेदना देने के दौरान मा सोनिया देवी,दादी जिरवा देवी,दादा रेवा गंझु,चाचा परमेश्वर गंझु व भोला गंझु,महादेव गंझु, अब्बास अंसारी,मो ताबीर ,गंगेश्वर मेहता,सुखदेव मेहता,गीता देवी,धनेध टुड्डू,सतनी देवी,सावित्री देवी इत्यादि लोग मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button