मृतका के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किया……
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा :- नाई समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर और तारकेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में मृतक सोनी देवी के पिता बालगोविंद ठाकुर डपोक थाना बरही निवासी ने अपने परिजन व ग्रामीणों के साथ गुरुवार को बरकट्ठा थाना पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।मृतक के परिजनों के मुताबिक सोनी देवी की शादी 22अप्रैल 19 को बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेडोकला निवासी अनिल ठाकुर पिता मुंशी ठाकुर के साथ संपन्न हुआ था। लेकिन दहेज को लेकर हमेशा सोनी को प्रताड़ित किया गया। अंततः 28 सितंबर 21 को गला
घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस बाबत मृतका के पिता बालगोविंद ठाकुर ने 29 सितंबर को थाने में आवेदन दिया गया। आवेदन के आधार पर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 208/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। परन्तु दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं नाई समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसपर अवश्य कार्रवाई कि जाएगी।