मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुवे विवाद के बाद पथराव हो गया।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुवे विवाद के बाद पथराव हो गया।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुवे विवाद के बाद पथराव हो गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुवे विवाद के बाद पथराव हो गया। घटना के बाद इलाके में तनाव होने लगा।लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को मिली तो पूरी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पथराव कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगाया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सेंट्रलपिट में बुधवार की रात को दुर्गा मंडप के समीप एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी बीच कुछ युवकों ने उस युवक को मोबाइल पर बातचीत करने से मना कर दिया।इसी बात को लेकर फिर से स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुछ युवक मौके पर पहुंचे और फोन पर बात करने से मना करने वाले युवक को उठा कर ले गए। इसी के बाद मामला बढ़ गया।
इसी विवाद को लेकर गुरुवार को पंचायत होने वाली थी और पंचायत के दौरान ही अचानक दोनों पक्ष के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया।मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह ,नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान,पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह पूरे फोर्स के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस बाबत एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि दो पक्षों के विवाद के बाद मामला बिगड़ा था। जिसे संभाल लिया गया है और इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।