मुफस्सिल थाना अंतर्गत मौजा सिहोडीह में एक जमीन विवाद का मामला चर्चा में बना हुआ है
मुफस्सिल थाना अंतर्गत मौजा सिहोडीह में एक जमीन विवाद का मामला चर्चा में बना हुआ है
मुफस्सिल थाना अंतर्गत मौजा सिहोडीह में एक जमीन विवाद का मामला चर्चा में बना हुआ है
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मौजा सिहोडीह में एक जमीन विवाद का मामला चर्चा में बना हुआ है आपस में रिश्तेदार लगने वाले अजय सिंह और पप्पी सिंह के बीच जारी जमीन विवाद अब सुर्खियां बन गई है। पप्पी सिंह ने एक प्रेस वार्ता आयोजन कर इस जमीन प्रकरण को लेकर बताया कि उनके रिश्तेदार अजय सिंह उनके खिलाफ झूठे आरोपों का प्रचार प्रसार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिस विवादित जमीन को लेकर उनके रिश्तेदार अजय सिंह ने उन पर आरोप लगया हैं वह मामला कुछ दिनों पहले अनुमंडल न्यायालय में भी लंबित था। जिसका फैसला भी आ गया है।वही सिहोडीह मौजा अंतर्गत खाता नंबर 2 प्लॉट नंबर 512 और खाता नंबर 56 प्लॉट नंबर 605 दोनों विवादित जमीन की मापी में विपक्षी द्वारा लगातार विवाद उत्पन्न किया जा रहा था। इसलिए गिरिडीह अंचलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के साथ सशस्त्र बल की उपस्थिति में मापी भी कराई गई थी।
और फिर मापी करा कर उस जमीन को चिन्हित किया गया था। जिस पर उनका निर्माण कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार अजय सिंह उनको बदनाम करने के लिए झूठी खबर फैला रहे हैं जबकि अजय सिंह के सास के द्वारा खाता नंबर 2 प्लॉट नंबर 512 रखवा 24 डिसमिल पूर्व में ही बेच दिया गया है। उसके बावजूद अजय सिंह के द्वारा उनको बेवजह परेशान करने के नियत से इस तरह की हरकत की जा रही है।