मुगमा होटल रिमझिम के समीप नेशनल हाईवे रोड पर हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत…..
मुगमा होटल रिमझिम के समीप नेशनल हाईवे रोड पर हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत.....
मुगमा होटल रिमझिम के समीप नेशनल हाईवे रोड पर हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत…..
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: सोमवार की देर शाम निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा होटल रिमझिम के समीप नेशनल हाईवे रोड पर हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में धनबाद स्थित पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाए गए । आसपास के लोगों ने बताया कि मुग्मा बाईपास निवासी संजय वर्नवाल दीपावली के अवसर पर अपने घर में पूजा कराने को लेकर एक पंडित को लेकर मुगमा से अपने घर को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे भारी वाहन के अनियंत्रित होने से उसकी चपेट में आ गए और जोरदार टक्कर हुई जिसमें घटनास्थल पर ही संजय वर्नवाल की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई । घटनास्थल पर एनएचएआई के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते सड़क पर मिट्टी पत्थर आदि कई तरह के सामान जैसे तैसे पड़ा हुआ है जो कि इस घटना का कारण बना । घटना में मृतक संजय वर्णवाल की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वहीं उनकी लाश को पहचान ना भी मुश्किल हो गया था ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पूरे सड़क को जाम कर दिया जिससे नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । मौके पर पहुंची निरसा पुलिस की गश्ती दल सहित निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पितांबर खेरवार सहित विधायक अपर्णा सेनगुप्ता तथा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचकर रो रहे मृतक के परिजनों को सहानुभूति दी और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया । जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और सड़क जाम को खुलवाया ।