Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट:- सुनील पासवान 

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट:- सुनील पासवान 

 

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट:- सुनील पासवान 

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह नि वर्तमान महापौर सुनील पासवान ने कहा कि कि पूरे राज्य में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना पूर्ण रूप से चुनावी स्टंट है क्योंकि इस योजना में लगातार देखा जा रहा है कि किस प्रकार से माताएं बहनों को तंग किया जा रहा है और किस तरह से पंचायत सचिवालय पर फॉर्म भरने के लिए आपाधापी मची हुई है और उस फॉर्म में ही निश्चित रूप से एक जो योजना लागू होने की स्वीकृति है जो दिसंबर माह के बाद से लागू होगी तो यह निश्चित रूप से यह योजना आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले है ,उसमें माताओं बहनों को बरगलाकर करके वोट लेने का एक षड्यंत्र है क्योंकि अभी फॉर्म भरा रहा है फॉर्म भरते भरते दिसंबर माह और जनवरी माह तकइस योजना को मंजूरी मिलेगी तब तक नवंबर दिसंबर में विधानसभा के चुनाव हो जाएंगे और इस राज्य के मुखिया हेमंत बाबू जानते हैं की पुनः हमें सत्ता में वापस आना नहीं है तो इसलिए उन्होंने एक चुनावी स्टंट किया है कि राज्य की महिलाओं को बहनों को माता को बरगला करके उसे 12000 सालाना दे सम्मान राशि देने का झूठा षड्यंत्र है।

निश्चित रूप से इस राज्य की माताएं बहिनी सब जान चुकी है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी पिछले चुनाव में किसतरह से राज्य के युवाओं से झूठा वादा करके औरउसे पूरा नहीं किया और युवाओं को ठगने का काम किया है इस राज्य के युवा उनका साथ छोड़ चुके हैं, इस चीज की जानकारी उन्हें लग चुकी है तो अब लगे हैं इस राज के गरीब माता बहनों को ठगने का एक नया चुनावी स्टंट निकला है।

Related Articles

Back to top button