Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

माले का तेजी से होगा विस्तार, पूर्णा नगर के बैठक में ग्रामीणों ने थामा माले का हाथ – राजेश सिन्हा

माले का तेजी से होगा विस्तार, पूर्णा नगर के बैठक में ग्रामीणों ने थामा माले का हाथ - राजेश सिन्हा

माले का तेजी से होगा विस्तार, पूर्णा नगर के बैठक में ग्रामीणों ने थामा माले का हाथ – राजेश सिन्हा

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : पूर्णा नगर में माले की देर शाम को हुई बैठक,गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में हुई बैठक दर्जनों ने माले ज्वाइन करने की बात कही।

माले के श्री रामपुर के सचिव सनातन साहू,माले नेता सोनू रवानी,राजू सिंह,मुन्ना साव, मजबुल मलिक और गिरिडीह टाउन के माले नेता उज्ज्वल साव भी बैठक में अपने अपने विचार को रखा।

बात चीत में पता चला कि पूर्णा नगर पंचायत,जसपुर पंचायत, श्री रामपुर पंचायत आदि में जमीन लूट की होड़ लगी हुई है,कोई देखने बोलने वाला नही है,माले इसपर लिखित रूप पर उच्च अधिकारी को और लोकल जनप्रतिंधि को लिखित आवेदन देगा माले,जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो माले जनता को लेकर आंदोलन करेगा।

विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि भुक्तभोगी चंद्रमोहन राम का जमीन कुछ लोगो ने लूट लिया, घेर लिया है,प्रशासन को आवेदन दिया गया,गरीब का इस एरिया में कोई नहीं है, राजनीतिक पार्टी सिर्फ चुनाव तक ही जनता के साथ खड़ा रहता है,जनता को समझना जरूरी है,भाकपा माले पूरे गिरिडीह विधानसभा में हरेक बूथ पर पर बैठक कर संगठन बनाने का काम कर रहा है।

 

माले का जनसंगठन एपवा, आर वाई ए,आईसा,किसान महासभा,मजदूर संगठन,हरेक वर्ग का संगठन बनकर तैयार हो रहा है,माले में ठोस लीडर बहुत तेजी से आ रहे है संगठन के बल पर गिरिडीह में गलत कार्य को करने वाला को खदेड़ने का काम करेगा माले।

बैठक बबलू राम,गौरी शंकर राम,नीतू राम,मिथुन राम,खोशन पंडित, ओमी लाल राम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button