मालिकाना हक को लेकर सड़क से सदन तक हमने आवाज उठाया है : अकेला
मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मालिकाना हक को लेकर सड़क से सदन तक हमने आवाज उठाया है : अकेला
मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संवाददाता : बरही शोएब अख्तर
हजारीबाग/बरही : विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के श्रीनगर में तिलैया डैम निर्माण के दौरान विस्थापित 56 गाँव के विस्थापितों को मालिकाना हक को लेकर बैठक की गयी. बैठक का संचालन आशीष यादव ने की.
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि 56 गांव विस्थापितो के लिए किसी विधायक को कोई चिंता नही थी। 2010 में जब मैं विधायक बना तो समस्या मेरे समक्ष आया । मैंने तुरंत विधानसभा के पटल पर लोगों की समस्या को रखने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि आपकी आवाज उठाने का काम वही करेगा जो गरीब का बेटा होगा. साथ ही कहा कि निवेदन समिति के सदस्यों के अलावे जिले के तमाम पदाधिकारी के साथ इस समस्या का समाधान के लिए सभी आपके पास पहुचे है, ताकि आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके। विधायक ने कहा कि पटना रोड में कम मुआवजा देकर दुकान और मकान को तोड़ा जा रहा है जो सरासर गलत है ।
एनएचएआई द्वारा पहले उचित मुवाबजा दिया जाय फिर दुकान व मकान को तोड़ा जाय। विस्थापितों के लिए उन्होंने यह भी कहा कि जबतक आपकी समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक हम चैन से नही सोएंगे. दो वर्षों में आपकी समस्या को दिल्ली में पहुंचाकर समाधान करने का काम करूंगा।
जुगसलाई विधायक मंगल कालन्दी ने कहा कि
आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम है. आपकी समस्या को कभी कोई नही उठाया, सड़क से सदन तक अकेला यादव ने उठाया है। अकेला यादव जिस प्रकार से आपकी समस्या का निदान के लिए लडाई लड़ रहे है बहुत जल्द की नियम कानून के आधार पर समस्या का समाधान होने जा रहा है.
साथ ही कहा की विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित सभी पदाधिकारी गण आपके घर पहुचे है.
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कही की
आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है जल्द ही इस समस्या का निराकरण नियम कानून के तहत किया जाएगा। जिस के लिए आज निवेदन समिति के सभी सदस्य पदाधिकारियो के साथ आपके द्वार पर आये हैं .
हजारीबाग जिला उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कही की विस्थापितो की समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जायेगा। प्रस्ताव बनाकर केंद्र को जल्द ही भेजा जाएगा और आपकी समस्या से निजात दिलाया जायेगा.
मौके पर मंगल कालिंदी जुगसलाई विधायक, पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय, अपर समाहर्ता रौशन कुमार, निदेशक राज्य भूमि अर्जन पदाधिकारी एस एन दत्ता, निदेशक परियोजना प्रमुख संजय कुमार, डी एफ ओ आर एन मिश्रा, आर के पाठक पुनरवाश पदाधिकारी डी भी सी कोलकाता, बरही अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजुर, डी एस पी नजीर अख्तर, गगन देव बैठा कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, बरसोत पंचायत मुखिया मोतीलाल चौधरी, प्रमुख मनोज रजक,बीडीओ कृष्टिना ऋचा इंदवार, सीओ अरबिंद देवाशीष टोप्पो, मनान वारसी, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, समेत विस्थापित व कई गणमान्य लोग मौजूद थे.