Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

मार्खम कॉलेज में नि: शुल्क करियर सेमिनार का आयोजन

चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कार्यक्रम के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम व बीडी त्रिवेदी को मोमेंटो देकर किया सम्मानित 

मार्खम कॉलेज में नि: शुल्क करियर सेमिनार का आयोजन

सेमीनार में बड़ी संख्या में शामिल हुए विद्यार्थी

चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कार्यक्रम के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम व बीडी त्रिवेदी को मोमेंटो देकर किया सम्मानित 

सिविल सेवा में सफलता के लिए दृढ़ संकल्प कर तैयारी करना आवश्यक : विनय मिश्रा

विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में करियर सेमिनार की भूमिका अहम : रीमा मिश्रा 

विद्यार्थियों में लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना आवश्यक : डॉ संध्या प्रेम 

 

हजारीबाग:  सिविल सेवा की परीक्षा में झारखंड के साथ साथ हजारीबाग के अभ्यर्थी भी पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट लाकर क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब सिविल सेवा की परीक्षा में झारखंड और हजारीबाग के अभ्यर्थियों के शामिल होने की संख्या काफी कम होती थी, लेकिन समय बदला जागरूकता बढ़ी और परिणाम के रूप परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की ना सिर्फ संख्या बढ़ी बल्कि कई अभ्यर्थी सफलता पाकर देश सेवा में मुस्तैदी से भी जुटे हैं। उक्त बातें मंगलवार को मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित करियर सेमिनार के दौरान बतौर मुख्य अतिथि चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की तमन्ना एक सफल इंसान बनने और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने की होती है, पर सभी विद्यार्थी अपनी तमन्नाओं को हकीकत में परिवर्तित नहीं कर पाते। इसलिए विद्यार्थियों के लिए दृढ़ संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा जैसे परीक्षा की तैयारी के लिए सही दिशा में नियमित परिश्रम, समय का सदुपयोग और दृढ़ संकल्प के साथ समय समय पर उचित मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। श्री मिश्रा ने इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम व बीडी त्रिवेदी की काफी सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम वाकई विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इससे पूर्व करियर सेमिनार में कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम ने मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि

विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति खुद में समर्पण की भावना जागृत करना आवश्यक है, तभी लक्ष्य प्राप्ति की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी चाणक्य आईएएस एकेडमी जैसे देश के प्रसिद्ध संस्थान, जो हजारीबाग में भी मौजूद है, यहां कराई जा रही है, इसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्य लेनी चाहिए। मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि 2003 से ही चाणक्य आईएएस एकेडमी, विद्यार्थियों में जागरूकता को लेकर सेमिनार, वेबीनार, करियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराती रही है, आज उसके सुखद परिणाम भी विद्यार्थियों के सफलता के रूप में सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी की देश भर में 24 शाखाएं संचालित है और झारखंड में ही तीन शाखाएं हजारीबाग, रांची और धनबाद में संचालित हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में अभ्यर्थियों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं झारखंड के भी सभी तीन शाखाओं में उपलब्ध कराई गई है। चाहे स्मार्ट कक्षाओं की बात हो या अत्याधुनिक लाइब्रेरी या अनुकूल वातावरण या फिर विषय विशेषज्ञ शिक्षक, तमाम सुविधाएं हजारीबाग और झारखंड के अन्य शाखाओं में भी उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में अब कम खर्च में भी चाणक्य आईएएस एकेडमी की हजारीबाग शाखा से तैयारी कर सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का सपना विद्यार्थी पूरा कर सकते हैं।

वहीं कॉलेज के कॉमर्स विभाग के एचओडी डॉ बीडी त्रिवेदी ने भी विद्यार्थियों को लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखने की बात कही। बताते चलें कि चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम व कॉमर्स विभाग के एचओडी डॉ बीडी त्रिवेदी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार, सुभाष कुमार, कॉलेज के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button