Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल की सदस्यों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी

मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल की सदस्यों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी

मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल की सदस्यों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: रक्षाबंधन के मौके पर आज बुधवार को मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल के सदस्यों ने बस स्टैंड रोड स्थित सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कैंप में पहुंचकर सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ अन्य पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. हालांकि जिलेभर में रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को मनाया जा रहा है. लेकिन महिलाओं ने आज ही सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आज सीआरपीएफ के जवान हो चाहे किसी भी सुरक्षा बल के जवान हो, इनके बदौलत ही देश सुरक्षित है. सभी जवान 24 घंटा अपने घर परिवार को छोड़कर कई किलोमीटर दूर देश की रक्षा के लिए तैनात है और यही कारण है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार में भी यह जवान और पदाधिकारी अपने घर नहीं जा पाते हैं और अपनी बहनों से राखी तक नहीं बंधवा पाते है. इसी के मद्देनजर हर साल की तरह इस साल भी मारवाड़ी महिला सम्मेलन और महिला चौपाल के सदस्यों ने सीआरपीएफ के कार्यालय पहुंचकर जवानों को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

मौके पर महिला चौपाल अध्यक्ष शालिनी वैयश्कियर,संगीता वैयश्कियर,सोना प्रकाश,रूबी गुप्ता, प्रिया,सेजल आदि महिलाएं सद्स्य गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button