Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीति

मानसरोवर तालाब में इतिहास समेटे भव्य नाव में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

मानसरोवर तालाब में इतिहास समेटे भव्य नाव में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

गिरिडीह के मानसरोवर तालाब में इतिहास समेटे भव्य नाव में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

गिरिडीह:मनोज कुमार।

गिरिडीह: जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे धूमधाम के साथ हुआ. इस दौरान तालाब के चारों तरफ भक्तों की भीड़ विहंगम दृश्य को देखने के लिए जुटी हुई थी. महिलाओं से लेकर युवतियां और युवाओं की भीड़ नाव पर विदा होते मां की प्रतिमा देखने के लिए जुटे थे. तालाब के चारों तरफ विसर्जन समिति की लाइट का खास व्यस्था किया गया था. सुरक्षा के नजरिए से तालाब में गोताखोरों की टीम भी तैनात किया गया था.

सालो से भक्तों के आस्था का केंद्र शहर के मानसरोवर तालाब में ही दर्जन भर से अधिक माता की प्रतिमा का विसर्जन नाव में किया गया. मानसरोवर तालाब विसर्जन समिति के अधिकारी बाबुल गुप्ता समेत सदस्यो के नेतृत् मे

विसर्जन के लिए पहुंचे भक्तों और तालाब विसर्जन समिति के सदस्य का उत्साह बढ़ाने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी और सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव एक साथ मंच पर दिखे. तो उनके साथ भाजपा नेता मुकेश जालान, विनय सिंह, वीएचपी के बिनोद केशरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button