माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद पोषण सखियों का धरना समाप्त
माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद पोषण सखियों का धरना समाप्त
माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद पोषण सखियों का धरना समाप्त
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ बैनर तले 2 नवंबर से अपनी नौकरी वापस करने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजभवन के समीप बैठी थी।
गिरिडीह विधायक माननीय सुदिब्य कुमार सोनू के अथक प्रयास से पोषण सखियों की वार्ता माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर हुई माननीय मुख्यमंत्री के सकारात्मक वार्ता के बाद श्रम कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता धरना स्थल पर पहुंचकर पोषण सखियों की चल रही धरना 12वे दिन समाप्त किया गया।
साथ में धरना स्थल पर छोटे छोटे बच्चे को लेकर पहुंची पोषण सखियों के बच्चे को माननीय मुख्यमंत्री टॉफी देकर अपने खुशियों में शामिल किए प्रदेश के महासचिव ने 10388 पोषण सखी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय सुदिब्य कुमार सोनू तथा माननीय सत्यानंद भोक्ता जी का आभार प्रकट की । और बड़ी ही हर्ष और उल्लास के साथ सरकार के जयकारा करते हुए अपने अपने घर के लिए रवाना हुई।