माओवादी संगठन के नाम पर दहशतगर्दी व अवैध वसूली करने वाले गिरफ्तार
गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल
माओवादी संगठन के नाम पर दहशतगर्दी व अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन
गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल
चतरा: झारखंड राज्य के चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गेरूआ पुल में कार्यरत कर्मियों के साथ दिनांक 10 अगस्त 22 की रात्री में माओवादी संगठन के नाम पर भयादोहन व 20 लाख रुपए लेवी वसूली को लेकर अपहरण तथा मारपीट करने वाले संगठन के चार सदस्यों को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। आपको बता दें हथियारों के बल पर दुस्साहस करते हुए अपराधियों ने कार्यरत कर्मियों के साथ उस दौरान बेरहमी से मारपीट की गई थी तथा उनका मोबाईल फोन भी छीन लिया था। जिसपर कांड सं. 194/2022 दर्ज किया गया था।
वहीं दूसरी घटना में दिनांक 21 सितंबर 22 को उडसू मोड़ के पास एके एंड वीकेटी कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी माओवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की गई थी जिसपर कांड संख्या 237/ 2022 दर्ज किया गया था। ऐसे में इन बड़ी घटनाओं का उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने तेज तर्रार एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त दोनों कांडों के उद्भेदन को लेकर विशेष कार्यबल (एसआइटी) का गठन किया।जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। साथ हीं, अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त किया गया 02 अवैध हथियारों की भी बरामदगी की गई है। अपराधियों के पास से घटना में लूटा गया 4 मोबाईल,8 सिमकार्ड सहित सफेद रंग का स्कार्पियो (जेएच 02 बीए 3624) टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 17 आर 7975) तथा नक्सली पर्चा को भी जब्त किया गया है।प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपियों में हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ रौनक जी पिता पारष साव,बादल साव पिता सूरज साव एवं टंडवा थाना क्षेत्र के उपकापानी के राजकुमार महतो पिता हुलास महतो तथा विजय महतो पिता सीता महतो को भा.द.वि. की धारा 385/387/379/34/341/342/323/385/386/387/504/506/34 तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत अध्यारोपित किया गया है। अपको बता दे कि आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर सक्रिय सदस्यों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पुअनि सह थाना प्रभारी पिपरवार गोविंद कुमार,पुअनि अभिनव आनन्द,पुअनि अमर कुमार महतो,पुअनि अशोक कुमार, पुअनि अजीत लकड़ा सहित थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे ।