मां ने इस तरह किया बच्चे का रेस्क्यू
1400 किमी स्कूटी चलाकर किया रेस्क्यू
संयुक्ता न्यूज डेस्क
रांची – रूस का यूक्रेन पर हमले का असर पुरे विश्व भर में देखा जा सकता है. और इसका असर हमारे देश भारत पर भी दिख रहा है. भारत के कई युवा यूक्रेन में अपनी पढ़ाई करते है. ऐसे में अचानक से युद्ध छिड़ जाने की वजह से भारी संख्या में छात्र वहां फंसे हुए है. हालांकि केंद्र सरकार के प्रयास से सभी छात्रों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. भारतीय वायुसेना भी इसमें अहम् भूमिका निभा रही है.
लेकिन अभी भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है. और उसी में एक ऐसा शख्स है जिसे पहले भी रेस्क्यू किया आज्ञा है. हालांकि वो रेस्क्यू पहले राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा नहीं किया गया है और ना ही यूक्रेन से किया गया है. यह छात्र का मामला तब चर्चा में आया था जब कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन में यह छात्र फंस गया था और इसकी मां ने इस बच्चे का रेस्क्यू किया था वो भी 1400 किमी स्कूटी चलाकर. लड़के का नाम निजामुद्दीन अमन है. उनकी मां एक शिक्षिका है. तेलंगाना के निजामाबाद जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षिका रजिया बेगम ने अपने बच्चे को लॉकडाउन के दौरान खुद स्कूटी चलाकर रेस्क्यू किया था और इस वजह से खूब वाहवाही भी बटोरी थी.