Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

मां ज्ञान कौशलम केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बच्चियों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

मां ज्ञान कौशलम केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बच्चियों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

मां ज्ञान कौशलम केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बच्चियों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

गिरिडीह: सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित मां ज्ञान कौशलम के तहत प्रशिक्षण में सफल अभ्यर्थियों के बीच मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम हो कि सद्गुरु मां ज्ञान के दिशा निर्देश में नारी आशादीप मां ज्ञान कोशलम का संचालन कई महीनों से होते हुए आ रहा है। जिसमें बहनों को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी, कंप्यूटर कोर्स आदि का प्रशिक्षण दिया जाता हैं।

बताया गया कि अभी तक लगभग 6 सौ बहने प्रशिक्षण में शामिल हो चुकी है। इनमें से सभी प्रथम सत्र का प्रशिक्षण और सफलता पा चुकी है। इसी को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बहने काफी उत्साहित नजर आई। बताया गया कि इस केंद्र में अनुभवी प्रशिक्षिकाओ की देखरेख में निशुल्क सामान्य शिक्षा के साथ-साथ स्वालंबन के लिए शिक्षा दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर वंदनीय मां ज्ञान ने बताया कि हमारे समाज की बच्चियां स्वावलंबी बने इसी उद्देश्य के साथ यहां निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। आर्थिक उपार्जन कर घर, समाज एवं देश की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। मां ज्ञान ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि बच्चियां स्वावलंबन की ओर अग्रसर होती है तो उन्हें मशीन या अन्य प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button