Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने किया बैठक दिए गए कई दिशा निर्देश

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने किया बैठक दिए गए कई दिशा निर्देश

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने किया बैठक दिए गए कई दिशा निर्देश

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर गुरुवार को धरियाडीह स्थित सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवासीय कार्यालय पर भाजपा की एक बैठक हुई। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इस दौरान बताया गया कि कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें दो बड़ी जनसभा होगी। इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे। बताया गया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि सेवा सुशासन के 9 साल के दरमियान देश ने काफी प्रगति किया है और मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। चुनु कांत ने कहा कि देश की जनता ने मत देकर मोदी जी के प्रति जो भरोसा जताया था उसी के कारण देश सुरक्षित और मजबूत है।

दिनेश यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने 9 साल में हर क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम किया है। तमाम विकास कार्यों को जनता तक हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचाने का काम करेंगे। मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, सुरेश साव, यदुनंदन पाठक, दिलीप बर्मा ,कामेश्वर पासवान, हरविंदर सिंह बग्गा, विनय सिंह, ज्योतिष शर्मा, संजीत सिंह पप्पू समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Back to top button