Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़
महाशिवरात्रि में फलहाली को लेकर खूब बिका आलू की जलेबी खरीदते दिखे लोग
महाशिवरात्रि में फलहाली को लेकर खूब बिका आलू की जलेबी खरीदते दिखे लोग
महाशिवरात्रि में फलहाली को लेकर खूब बिका आलू की जलेबी खरीदते दिखे लोग
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आलू की जलेबी की खूब बिक्री देखने को मिली। बताया गया कि शिवरात्रि के अवसर पर हर साल लोग फल हाली के लिए आलू की जलेबी खरीदते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन जिले के लोगों की सबसे पसंदीदा मिठाई आलू की जलेबी रहती है। शहरी क्षेत्र के टावर चौक कालीबाड़ी चौक मकतपुर चौक बड़ा चौक बरगंडा चौक बजरंग चौक समेत कई होटलों और चौक चौराहों पर आलू की जलेबी के स्टाल लगाए गए। इस बार आलू की जलेबी का दर 170 से 200 रुपए किलो तक देखने को मिला।