Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजन

महाशिवरात्रि को लेकर समितियों की तैयारी पूरी, प्रशासन भी पूरी तरह से है सतर्क

महाशिवरात्रि को लेकर समितियों की तैयारी पूरी, प्रशासन भी पूरी तरह से है सतर्क

लातेहार: महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूजा समिति के द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन भी महाशिवरात्रि की विधि व्यवस्था पूरी तरह से सतर्क दिख रही है जहां शिवरात्रि की पूर्व संध्या प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने पुलिस टीम के साथ मिलकर प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर ,सरईडीह शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जाकर शिवरात्रि की भीड़ भाड़ को लेकर मंदिर समितियों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश देने का काम किया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पहाड़ी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मंदिर समिति को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ पुलिस टीम को भी मंदिर के विधि व्यवस्था में सहयोग करने और प्राचीन पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर भी विशेष बल की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही है । वही दूसरी और प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी मंदिर शिवरात्रि को लेकर देर शाम निकलने वाली शिव बारात की विधि व्यवस्था को लेकर भी सतर्क करने को लेकर टीम गठित कर दिशा निर्देश दिया गया है । उधर देर शाम आने वाली शिव बारात को लेकर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में बारातियों के स्वागत को लेकर पुलिस टीम के द्वारा विधि व्यवस्था की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button