Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब पूरे विधि विधान से किए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब पूरे विधि विधान से किए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब पूरे विधि विधान से किए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को जिले भर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। लोग सुबह से ही विभिन्न शिवाले पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करते हुए दिखे। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में बूढ़े बच्चे नौजवान महिलाएं सभी भोलेनाथ के जयकारा लगाते हुए नजर आए। जिले के प्रसिद्ध शिवालय में सुमार उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। सुबह से ही यहां लोग पूजा के लिए पहुंचने लगे थे। श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नज़र आए। मान्यता है कि उत्तरवाहिनी नदी के तट पर स्थित होने के कारण इस मंदिर की ख्याति काफी दूर दूर तक फैली हुई है। वहीं शहर के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, सिहोडीह स्थित बिजुल मंदिर, शिव पार्वती मंदिर, सिरसिया स्थित कालिका कुंज श्री श्री 1008 कालेश्वर मंदिर, पूर्ण कामेश्वर मंदिर, मां दुर्गा शक्ति मंदिर, शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर, झंडा मैदान स्थित पुराना जेल परिसर मंदिर,जेपी चौक स्थित महावीर मंदिर, पंच मन्दिर, बरमसिया, बरवाडीह, मकतपुर, कोलडीहा, मोहलीचुआ, मोहनपुर, पचंबा,अलकापुरी, बड़ा चौक स्थित पुरातन शिवालय समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली

। दिनभर पूजा आराधना के बाद विभिन्न शिवालयों से रात पारंपरिक तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। जिसके बाद देर रात्रि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। इधर पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। ज्यादातर भीड़ वाले मंदिरों में महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती भी की गई है।

Related Articles

Back to top button