मनरेगा से संबंधित कार्यों का वित्तीय वर्ष 2020-21 का जिला जनसुनवाई कार्यक्रम
मनरेगा से संबंधित कार्यों का वित्तीय वर्ष 2020-21 का जिला जनसुनवाई कार्यक्रम
मनरेगा से संबंधित कार्यों का वित्तीय वर्ष 2020-21 का जिला जनसुनवाई कार्यक्रम
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: मनरेगा से संबंधित कार्यों का वित्तीय वर्ष 2020-21 का जिला जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को डीसी ऑफिस स्थित डीआरडीए सभागार में किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत 9 अक्टूबर से शुरू हुई थी। पहले दिन पांच प्रखंडों के कार्यों की जनसुनवाई की गई। दूसरे दिन आज बगोदर सरिया डुमरी और बिरनी प्रखंडों का जनसुनवाई किया गया। कार्यक्रम में डीआरडीए निर्देश आलोक कुमार लोकपाल तमन्ना परवीन डीआरपी के सोशल ऑडिट यूनिट बैजनाथ प्रसाद कुलदीप मिश्रा जागो फाउंडेशन के बैद्यनाथ जी आदि मौजूद थे। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में पाई गई अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस बाबत बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि बीते कल से जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम चल रहा है। इसके पूर्व पंचायत और प्रखंड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम कर लिया गया था जिस मामले का अनुपालन नहीं किया गया उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
तमन्ना परवीन ने बताया कि बीते कल 5 प्रखंडों के जिला जनसुनवाई कार्य संपन्न हो गया था आज चार प्रखंडों का जनसुनवाई किया जा रहा है वही बचे चार प्रखंडों का जनसुनवाई कल होगा। मौके पर मनरेगा से संबंधित कर्मी भी मौजूद थे।