Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

मध्य विद्यालय पत्रोंडीह मैं विदाई समारोह आयोजन कर प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश्वर महथा को दी गई विदाई

मध्य विद्यालय पत्रोंडीह मैं विदाई समारोह आयोजन कर प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश्वर महथा को दी गई विदाई

मध्य विद्यालय पत्रोंडीह मैं विदाई समारोह आयोजन कर प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश्वर महथा को दी गई विदाई

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह :  मध्य विद्यालय पत्रोडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश्वर महथा को मंगलवार को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। बताया गया कि योगेश्वर महथा के शिक्षा क्षेत्र में कार्यकाल आज ही तक है। विदाई समारोह कार्यक्रम को लेकर संकुल के अंतर्गत सभी विद्यालयों के पदाधिकारी और शिक्षक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में मौजूद सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, बासुकीनाथ राय, मनोज प्रसाद सिंह, गौरी शंकर सिंह, तेज नारायण महथा के द्वारा दीप प्रज्वलित और योगेश्वर महथा को पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया गया।

जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान समेत रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान योगेश्वर महथा के बारे में बताया गया कि 3 जून 1988 में इन्होंने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बेरमो प्रखंड कार्यालय में अपना योगदान दिए। जिसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में अमिट छाप छोड़ी। बताया गया कि श्री महथा एक कुशल शिक्षक के साथ-साथ मार्गदर्शक के रुप में बच्चों को आगे के लिए सदैव प्रेरित करने का कार्य किए।

इस दौरान उन्हें कलम डायरी शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही सेवानिवृत्ति के पश्चात इनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही कार्यक्रम का मंच संचालन संजीव कुमार ने किया मौके पर दामोदर प्रसाद यादव ,महफूज आलम सिद्दीकी, मनोज कुमार वर्मा, बुलबुल तबस्सुम, दुर्गादास ,रीना कुमारी ,राजेश यादव ,विनोद राम सहित कई विद्यालय के प्रधानअध्यापक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button