मतदाता सूची को आधार सिडिंग कराने को लेकर हुई बैठक
मतदाता सूची को आधार सिडिंग कराने को लेकर हुई बैठक
मतदाता सूची को आधार सिडिंग कराने को लेकर हुई बैठक
संवाददाता :मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा प्रखड मुख्यालय सभागार में मतदाता सूची को आधार के साथ जोड़ने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष सचिवो को मतदाता सूची को आधार सिडिंग कराने में अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर बीएलओ को सहयोग करने को कहा यह कार्य बीएलओ के द्वारा घर घर जा कर किया जाना है। आधार सिडिंग होने से किसी भी व्यक्ति का भारत में कहीं पर भी एक ही जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज रह पाएगा।
सरकार ने इस कार्य को 2023 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा है। बैठक में प्रखंड प्रमुख नीतू कुमारी, मुखिया आलोक सिंह, सुखदेव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि दीपू चौधरी, पूर्व मुखिया भुनेश्वर दास, सुभाष ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, सीताराम पंडित पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उमेश साव, माले प्रखंड सचिव अशोक चौधरी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी कल्याण विभाग से शैलेश रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।