Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

मकान में लगी आग लाखों का समान जलकर हुआ राख।

समय पर नहीं पहुंच पाई अग्निशमन वाहन जिससे लोगों में दिखा आक्रोश

मकान में लगी आग लाखों का समान जलकर हुआ राख।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

समय पर नहीं पहुंच पाई अग्निशमन वाहन जिससे लोगों में दिखा आक्रोश 

हजारीबाग : चलकुशा प्रखंड के सेवाटांड पंचायत के ग्राम पंदनाटांड निवासी जगदीश मांझी एंव द्वारिका मांझी पिता सुन्दर मांझी के मिट्टी मकान में समय दिन के 1:30 से 2:00 बजे के बीच आग लग गई ।जिसकी सुचना मिलने पर चलकुशा प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी,सिओ शिकांत सिंकर, थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय घटना स्थल अपने दलबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने कोशिश की एवं बरही दमकल विभाग को सूचना देकर यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। लेकिन तब तक काफी लेट हो चुका था।इस बीच मकान में रखे चावल डेढ़ से 2 क्विंटल धान 10 क्विंटल आलू 1 क्विंटल एक सौ लूजा पुव्वाल महुआ 1 क्विंटल इत्यादि रखे कई सामान जलकर राख हो गया।जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा ठंड से बचाव के लिए रात में ही कंबल का व्यवस्था कराया गया एवं राशन भी उपलब्ध कराया गया।एंव

पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग का भरोसा दिया।

Related Articles

Back to top button