Breaking Newsझारखण्डमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

मकर सक्रांति के अवसर पर बराकर में खिचड़ी का मेला का आयोजन किया गया।

मकर सक्रांति के अवसर पर बराकर में खिचड़ी का मेला का आयोजन किया गया।

गिरिडीह:-मकर सक्रांति के अवसर पर बराकर में खिचड़ी का मेला का आयोजन किया गया।

गिरीडीह/मनोज कुमार ।

गिरीडीह: सदर प्रखंड के बाबा बराकर शिव धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ने लगा सबसे पहले लोग मंदिर में पूजा अर्चना किये। उसके बाद पिकनिक का आंनद लेते हुये मेले का आनंद उठा रहे थे।यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष बिनोद राय ने दी।कहा यह मेला बहुत पुराना है यहाँ पर पूरे गिरीडीह के आस पास के क्षेत्रों से लोग आते है।यहाँ पर मुफ़्फसील पुलिस सुबह से ही मुस्तैद दिखायी पड़े। पूरा नदी के तट पर कई हजारों की संख्या में लोग पहुँचे हुए थे।

मेले में किसी प्रकार का अशांति ना हो इसलिए मेले में प्रशासन के अलावा पूजा समिति के ओर से वॉलंटियर को भी नियुक्त किया गया था।

मौके पर मंदिर के पुजारी-आचार्य अजीत पांडेय,लक्ष्मण पांडेय,सुनील पांडेय मुरली पाण्डेय नरेश पांडेय प्रभाकर पांडेय मनीष पांडे विनोद पांडेय श्री विष्णु प्रसाद पाण्डेय कोषाध्यक्ष शंकर केशरी,मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राजेन्द राय

Related Articles

Back to top button