मंदिर में बम लगाने वाला गिरफ्तार,धार्मिक भावना भड़काने मंदिर
मंदिर में बम लगाने वाला गिरफ्तार,धार्मिक भावना भड़काने मंदिर
मंदिर में बम लगाने वाला गिरफ्तार,धार्मिक भावना भड़काने मंदिर को हैप्पी पहुंचाने सहित मुकदमा पंजीकृत…
यूपी: बांदा बबेरू में दिवाली पर मंदिर को बम से उड़ाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l बबेरू तहसील में जहां एक तरफ सभी लोग दिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास से मना रहे थे वही गुड अराजक तत्व इसमें व्यवधान डालने का षड्यंत्र कर रहे थे l
एक युवक ने बागे हटा गांव मैं मां शारदा व गणेश मंदिर कोटपुतली बम लगाकर उड़ाने की कोशिश की थी l सूचना पर बम डिस्पोजल टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटाए थे l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया l बबेरू तहसील के बगे हटा गांव मैं शिवकुमार कुशवाहा ने 16 वर्ष पहले एक मंदिर बनवाया था l
जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया था बाद में वह मुंबई चले गए और मंदिर की देखभाल उनके बड़े भाई शिवपूजन कुशवाहा करते थे l
जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन गांव का एक युवक 22 वर्षीय कल्लू पुत्र हसनैन मैं 24 अक्टूबर देर शाम सुतली बम लगाकर उड़ाने की कोशिश की लेकिन मंदिर के अंदर लगी घड़ी गिरकर टूट गई l मंदिर में बम की सूचना आग की तरह फैल गई और गांव में दोनों समुदाय के बीच अफरातफरी व तनाव का माहौल बन गया l जैसे ही यह सूचना कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह को पता लगे वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए l
घटना की जानकारी जैसे उच्च अधिकारियों को लगी सुबह होते ही यूनिट टीम थी बम डिस्पोजल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया l टीम ने छोड़े गए बम के टुकड़े एकत्र कर जांच की l गांव के बॉस पुत्र अशोक की तहरीर पर इब्राहिम उर्फ कल्लू पुत्र हसनैन के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने हुआ मंदिर को क्षति पहुंचाने ए धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया l साथ ही युवक को जेल भेज दिया गया
विजय त्रिवेदी बांदा