Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर चलाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह : डॉ मुनीष गोविंद

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, आईसेक्ट विश्वविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, आईसेक्ट विश्वविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर चलाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले बीते 31 अक्टूबर से एक सप्ताह के लिए चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के चौथे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच “भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकास भारत” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मनीषा कुमारी, डॉली कुमारी, पियुष कुमार, रजनी वर्मा, मिलन राणा, हर्पिता कुमारी, चंचला कुमारी, मोनिका कुमारी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व उद्घाटन मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर शपथ ली।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न गांवों, स्कूलों व अन्य जगहों पर जाकर पेंटिंग, स्लोगन, लोकगीतों व नुक्कड़ नाटक के जरिए भ्रष्टाचार को लेकर समाज में जागरूकता लाने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में टाटीझरिया प्रखंड के झरपो और भराजो पंचायत में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मौजूद भराजो पंचायत मुखिया स्वास्तिका, उपमुखिया कौलेश्वर कुमार, वार्ड सदस्य सुधीर कुमार, शीवा कुमार, ललिता कुमारी, दीपक कुमार, वहीं झारपो पंचायत में स्थानीय मुखिया शिबु प्रसाद सोनी, उपमुखिया राजेंद्र कुमार, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, वार्ड सदस्य सुनील प्रसाद, श्याम कुमार शर्मा, अर्जुन रविदास, बबीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों को भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर शपथ दिलाई गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से भ्रष्टाचार समाप्त करने में मदद मिलेगी।

वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि दरअसल सतर्कता जागरूकता सप्ताह चलाने का मुख्य उद्देश्य समाज में भ्रष्टाचार को लेकर सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करना है ताकि भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना को हकीकत में तब्दील कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके। डॉ गोविंद ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में जागरूकता आवश्यक है, जिसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की एक टीम, विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के साथ मिलकर ऐसे क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता फैला रही है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय विभाग डीन डॉ रोज़ीकांत, एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण, निकेश कुमार, सन्नी कुमार पाण्डेय, गुलशन कुमार, गुलाब कुमार, स्वाति कुमारी, बरतो कुमारी समेत अन्य की भूमिका अहम रही।

Related Articles

Back to top button