भू माफिया और मगहा कला मुखिया के खिलाफ तीसरा दिन धरना जारी,
भू माफिया और मगहा कला मुखिया के खिलाफ तीसरा दिन धरना जारी,
भू माफिया और मगहा कला मुखिया के खिलाफ तीसरा दिन धरना जारी
संवाददता:लालन कुमार
गिरीडीह: भू माफिया और मगहा कला के मुखिया अबुजर नोमानी द्वारा गरीब किसान की जमीन छीनने की लगातार कोशिश किया जा रहा है जबकि पिछले 7 माह पूर्व में जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष 13 दिन अनिश्चितकालीन धरना मगहा खुर्द के किसानों द्वारा दिया गया था और लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था और भूमाफिया एवं मगहा कला मुखिया के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था पर 7 माह बीत जाने के बाद भी पदाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं दिया गया लगातार मगह खुर्द के गरीब किसान अंचल थाना अनुमंडल और जिला का चक्कर काटता रहा पर कोई पदाधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं हुआ ।
उल्टा भू माफिया द्वारा फर्जी बनाया गया डीड के आधार पर किसानों के जमीन 4,5 एकड़ पर 144 अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लगा दिया गया जिससे किसान परेशान होकर इस सावन के महीने में खेत खलियान छोड़कर आज जमुआ अंचल कार्यालय में मजदूर किसान महिलाएं 3 दिनों से धरना पर बैठी हुई है और अभी तक पदाधिकारी द्वारा कोई वार्ता नहीं किया गया है
इस धरना में उपस्थित भाकपा माले विधानसभा नेता अशोक पासवान प्रखंड सचिव रीतलाल वर्मा इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड अध्यक्ष लल्लन यादव रंजीत यादव लखन हादसा इस्माइल अंसारी जब्बार अंसारी मुमताज अंसारी रमजान अंसारी हैदर अंसारी आदि लोग धरना बैठे हैं