Breaking Newsदुनियादेश
भारत में बैन हुए पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल,
देश विरोधी गतिविधियों को दे रहे थे अंजाम
भारत सरकार ने पाकिस्तान की 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है ये भारत में फेक न्यूज फैला रहे थे। साथ ही देश विरोधी गतिविधियों का अंजाम भी दे रहे थे। देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इनकी पहचान की थी। ये सभी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे। इन पर कश्मीर, भारतीय सेना, अल्पसंख्यक समुदाय, राम मंदिर, CDS जनरल बिपिन रावत, कृषि कानूनों, CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भड़काऊ पोस्ट आ रहे थे।पाकिस्तान से चल रहे यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट पर बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि वे फेक कंटेंट को पोस्ट कर रहे थे।
जिन चैनल्स को बैन किया गया ह उनके नाम इस प्रकार है :
- THE PUNCH LINES
- THE NAKED TRUTH
- 48 NEWS AND COVER STORY
- INTERNATIONALWEB NEWS
- NAYA PAKISTAN GLOBAL
- Junail Haleem official
- Mohsin Rajput official
- Najam ul Hassan bhjwa
- Historical facts
- Mian imran Ahmed
- Khalsa TV
- news24
- Fictional
- Go global
- E commerce
- Punjab viral
- Zain Ali officiaL
- Tayyab hanif
- Sadaf Durrani
- Kaneez Fatima भारत सरकार ने इसी साल 26 मई से नए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 लागू किए हैं। नए IT नियम 16 की आपातकालीन शक्तियों की बदौलत सरकार ने इन चैनलों और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया। सरकार ने नए नियमों के इस मंशा के साथ तैयार किया था कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की घटनाओं को रोका जा सके। इनमें आतंकवादियों की भर्ती के लिए लालच देना, आपत्तिजनक कंटेंट का सर्कुलेशन, वित्तीय धोखाधड़ी, हिंसा को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दे शामिल थे।
- अगर सोशल मीडिया पर किसी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की जाती है, तो शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर हटाना होगा।
- कोई अदालत या सरकारी संस्था किसी आपत्तिजनक, शरारती ट्वीट या मैसेज के फर्स्ट ओरिजिनेटर की जानकारी मांगती है, तो कंपनियों को देनी होगी।
- कंपनियों को तीन महीने में चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर, नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन, रेसिडेंट ग्रिवांस ऑफिसर अपॉइंट करने होंगे। ये भारतीय नागरिक होंगे।
- जो यूजर अपना वैरिफिकेशन चाहता हो, सोशल मीडिया कंपनियों को उसे इसकी व्यवस्था देनी होगी। जैसे ट्विटर वैरिफाइड अकाउंट को ब्लू टिक देता है।