भारतीय मजदूर संघ,हजारीबाग सहित अन्य प्रखंडों के मजदूरों ने मनाया विश्व नर्स दिवस ।
हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग : आज 12 मई 2021 नर्स दिवस मनाया जा रहा है आप सभी जानते हैं की नर्सेस के योगदान (Contribution) को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है. जनवरी, 1974 में इसे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा हुई l
आपको बता दें कि आज 12 मई को जो नर्स दिवस मनाया जाता है यह देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नर्स दिवस मनाया जाता है यह अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉक्टरों के साथ बीमारों के इलाज में पूरा सहयोग करने वाली नर्सों की कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज में भी अहम भूमिका है. नर्सों के साहस और उनके सराहनीय योगदान, कार्यों के लिए सम्मान जताने के लिए यह पूरे विश्व में नर्स दिवस मनाया जाता है l
आपको बताते चलें कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा हजारीबाग जिला के कई अन्य प्रखंडों में भी अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया ,नर्स बहनो को पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, इस अवसर पर जिला सचिव शंकर सिंह, बड़कागांव सचिव नवीन सिन्हा, गैलेक्सी गौरव ,मनीष सिन्हा, उदय ने भाग लिया साथ ही साथ इस विश्व नर्स दिवस के शुभ अवसर पर ब्वॉयलर अटेंडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस नर्स दिवस पर शुभकामनाएं भेज दिया l
भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कई प्रखंडों के अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पताल में भी नर्सों को और उत्साहित के लिए हर अस्पताल में पोस्टर चिपकाया गया क्योंकि इस महामारी कोविड-19 में नर्स की भूमिका अहम होती है और इसी को देखते हुए इस बार भारतीय मजदूर संघ के साथ-साथ कई संस्थाओं के द्वारा नर्स दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है ताकि नर्स की भूमिका आज ही नहीं शुरू से ही डॉक्टरों की साथ-साथ नर्स की भी भूमिका यहां होती है इस नर्स दिवस के अवसर पर हर जगह पर पोस्टर चिपकाया गया इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के
पदाधिकारियों के द्वारा कई अस्पतालों में जाकर जिसमें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,आरोग्यम हॉस्पिटल, हज़ारीबाग लाइफ लाइन शामिल है यह सभी अस्पतालों में जाकर नर्स बहनो का स्वागत किया गया।