भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले पपरवाटांड़ स्थित डीसी ऑफिस में दिया गया एक दिवसीय धरना
राज्यपाल के नाम सोपा गया ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले पपरवाटांड़ स्थित डीसी ऑफिस में दिया गया एक दिवसीय धरना, राज्यपाल के नाम सोपा गया ज्ञापन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को पपरवाटांड़ स्थित डीसी ऑफिस में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम श्रीकान्त यशवंत विस्पुते को सौपा गया। इसमें अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान, सब्जी की खेती में हुए नुकसान की भरपाई, धान अधिप्राप्ति पर बोनस, रबी सीजन के बीज पर 90% का अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ, श्री अन्न बीज की सुलभता आदि शामिल है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के लिए एक भी योजना नहीं लाई है ना ही उनकी मांगों पर अमल किया गया है।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विनय शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंहा, दीपक पंडित, अजय रंजन, श्याम कांत तिवारी, पंचानंद वर्मा, पियूष सिन्हा, नवीन सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।