भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मण्डल चित्रकूट ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मण्डल चित्रकूट ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मण्डल चित्रकूट ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
यूपी/चित्रकूट: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मण्डल चित्रकूट ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र व प्रदेश सरकारों उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए प्रतिष्ठान ने बिजली के दामों में अप्रत्याशित 23% वृद्धि करने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया है। साथ ही केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस पर रु.50/ व कामर्शियल में 350/ रु. बढ़ाने के निर्णय की निन्दा की गई। का. अमित यादव (जिला सचिव) ने कहा कि सरकार आम अवाम को सस्ता स्वास्थ्य, सस्ती शिक्षा व सबको रोजगार में कोई राहत न देकर मंहगाई, बेरोजगारी में बृद्धि कर खून चूसने का काम कर रही है। विद्युत वितरण कंपनी के पास बिजली उपलब्ध नहीं है, जनता , किसानों और पूरे प्रदेश की अवाम के ऊपर टैक्स का बोझ वैसे भी बजट के द्वारा बढ़ा दिया गया है और बिजली की दरों में वृद्धि व गैस के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार द्वारा होली के पूर्व दिया गया बढ़ोतरी का तोहफा आम जनता की कमर को पूरी तरह से तोड़ने का काम करेगा।
का. अमित ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल चित्रकूट इसका सख्त विरोध कर मांग करती है कि रसोई गैस के दामों में, बिजली की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा भाकपा आंदोलन को विवश होगी। सचिव मण्डल में प्रमुख रूप से का.सत्यहरण,का. रामप्रसाद सिंह,का. रविकरन,का. कमलेश प्रसाद,का. श्रीपाल प्रजापति, उपस्थित थे।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट,