भाई-बहन के अटूट रिश्ते व प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन…….
भाई-बहन के अटूट रिश्ते व प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन.......
भाई-बहन के अटूट रिश्ते व प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन…….
हजारीबाग: भाई-बहन के अटूट रिश्ते व प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन शुक्रवार को जिले भर में खूब धूमधाम से मनाया गया। हालांकि इस बार कई जगहों पर रक्षाबंधन गुरुवार को ही मना लिए।
लेकिन ज्यादातर जगहों पर आज ही रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। सुबह से ही भाई बहन तैयार होकर एक स्थान पर बैठकर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की।
जैसा कि हम जानते हैं कि हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। लेकिन इस बार भद्रा नक्षत्र के कारण 2 दिन रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। इसको लेकर कई दिनों से शहरी क्षेत्र में बाजारों में भीड़ देखने को मिली। बहने अपने भाइयों के लिए तरह-तरह के रक्षा सूत्र यानी कि राखी खरीद रही थी।
बाजार में इसको लेकर कई स्टॉल भी लगाए गए थे। जहां आकर्षक सुंदर सस्ती और महंगी राखी उपलब्धि थी।