भव्य कलश यात्रा के साथ 9 दिन श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
भव्य कलश यात्रा के साथ 9 दिन श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
भव्य कलश यात्रा के साथ 9 दिन श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
यूपी/चित्रकूट . कलश यात्रा आज बड़े हनुमान मंदिर अक्षय वट से रामघाट निकाली गई l
कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए गाजे-बाजे के साथ भक्त झूमते हुए कलश यात्रा में भाग लिया l रविवार आज कथा के प्रथम दिन परम संत संत मनोज मोहन महाराज जी ने मनुष्य को कत्थक क्यों सुननी चाहिए इस बारे वर्णन कियाl साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र को मनुष्य अपने जीवन में अपनाएं उनके आचरण को समझें l मनुष्य की हर चिंता हर समस्या का हल राम कथा सुनने से हो जाता है l
महाराज जी ने कहा चित्रकूट तुलसी जी की जन्मस्थली है जिन्होंने रामचरितमानस की रचना की थी l गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामायण के शुरू में गुरु के चरणों की वंदना की है इसलिए इस जगत में गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ है l राम कथा सुनकर श्रोता भक्ति में डूबे नजर आए एवं मधुर मधुर संगीत मई राम कथा के भजनों का आनंद लेते रहे l इस मौके पर बड़े हनुमान के प्रमुख महंत श्री योगेंद्र दास जी महाराज पुजारी श्री शालिग्राम जी विजय बाबूलाल त्रिपाठी अनीता श्रीवास्तव शिवकुमार वाह सैकड़ों श्रोता गण उपस्थित रहे l
विजय त्रिवेदी चित्रकूट