Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

भंडारे से हुआ अखंड हरिकीर्तन का समापन,अयोध्या महायज्ञ को ले नौ दिवसीय पूजा अनुष्ठान शुरू

भंडारे से हुआ अखंड हरिकीर्तन का समापन,अयोध्या महायज्ञ को ले नौ दिवसीय पूजा अनुष्ठान शुरू

भंडारे से हुआ अखंड हरिकीर्तन का समापन,अयोध्या महायज्ञ को ले नौ दिवसीय पूजा अनुष्ठान शुरू

  रामगढ:-भुरकुंडा में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भुरकुंडा बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर सह श्री खोपडिया बाबा धर्मशाला में आयोजित 48 घण्टे का अखंड हरिकीर्तन का मंगलवार को हवन पूर्णाहुति से समापन हुआ। इसके बाद आयोजित भंडारे मे काफी संख्या मे भक्तजन शामिल हुए और प्रसाद पाया। इस दौरान क्षेत्र मे हरे राम हरे कृष्ण के भजन जयकारो से भुरकुंडा कोयलांचल गूंजता रहा है।

वहीं अयोध्या मे श्रीराम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंगलवार को विशेष पूजा अनुष्ठान शुभारंभ हुआ। यह पूजा अनुष्ठान नौ दिनो तक चलेगा। अखंड हरिकीर्तन पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने मे पुरोहित नंदकिशोर मिश्रा यजमान बाबुलाल नायक,मंजू देवी, शम्भू साव, बृजनंदन दास बाबू भैया ,अशोक ,राजेंद्र रोशन,अभिषेक मिश्रा, भीम सिंह ,नान्हू राय, सुभाष राय ,राजेन्द्र सिंह,भोला प्रसाद गुप्ता , गुलाब मिश्रा, विनय मिश्रा, बिट्टू, अमित शर्मा , नरेश साव,किशोर कुमार संतोष मिश्रा , ओमप्रकाश गुप्ता, अजय मिश्रा, संतोष ,पवन कुमार,सचिन कुमार,पंकज,करण, किशन,साहिल,विकास आदि भक्तजन योगदान दे रहे है।

रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा

Related Articles

Back to top button