संयुक्ता न्युज डेस्क
लातेहार – बरवाडीह प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात सरईडीह शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के बाद होने वाले चौठारी पूजन कार्यक्रम को लेकर भंडारा कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर के पास किया गया । भंडारा कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व मंदिर के पुजारी रामनाथ पाठक के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जिसके बाद भंडारे की शुरुआत हुई । भंडारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी जोखन प्रसाद के साथ साथ प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर के द्वारा भंडारे के प्रसाद का वितरण की शुरुआत की गई जहां मंदिर के आसपास के लोगों के साथ साथ पास के बेतला पोखरीकला पंचायत के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण महाप्रसाद ग्रहण करने पहुंचे.
भंडारा कार्यक्रम को लेकर सन्तोषी शेखर ने कहा की यह मंदिर हम सभी के विरासत और पहचान के रूप में स्थापित हो चुकी है साथ ही साथ मंदिर में लगातार हो रहे ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र के प्रसिद्ध के लिए एक कारगर स्रोत साबित हो रहा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है । इस दौरान मौके पर प्रकाश गुप्ता ,विनोद प्रसाद ,नवल प्रसाद चंदन सिंह , राधकिशुन साव , राकेश कुमार शिवेंदु कुमार ,संजीव कुमार , रमेश प्रसाद , समेत कई प्रबुद्ध लोग और ग्रामीण मौजूद थे ।