बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हजारीबाग जिले के डेमोटांड़ में किया गया SKVK का उद्घाटन….
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हजारीबाग जिले के डेमोटांड़ में किया गया SKVK का उद्घाटन....
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हजारीबाग जिले के डेमोटांड़ में किया गया SKVK का उद्घाटन….
हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग: बैंक ऑफ इंडिया अपने 117 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर हजारीबाग अंचल में डेमोटांड़ शाखा के परिसर में अंचल के चौथे स्टार कृषि विकास केंद्र ( SKVK ) का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व हजारीबाग अंचल के अंतर्गत तीन जिलों रामगढ़ , चतरा , कोडरमा में SKVK पहले से मौजूद है। हजारीबाग जिले के अंतर्गत डेमोटांड़ में चौथे एसकेवीके का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन महाप्रबंधक , एनबीजी झारखंड श्री बिक्रम प्रसाद केशरी जी के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से की गयी। इस उद्घाटन समारोह में आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी कृष्ण किशोर एवं उप आंचलिक प्रबंधक श्री राजेश कुमार बेन्स भी मौजूद रहे ।इसके द्वारा ग्राहकों को कृषि एवं कृषि संबंधित ऋण आसानी से उपलब्ध हो सकेगी एवं कृषि ऋण के वितरण में तेजी आएगी ।
कृषि से संबंधित अन्य उद्योग – मतस्य उद्योग , पशुपालन ,मधुमक्खी पालन एवं हस्तकरघा उद्योग एवं कृषि वाहन ऋण सभी के प्रोसेसिंग में तेजी आएगी। इससे निश्चित तौर पर किसानों एवं अन्य लघु उद्यमियों को इस केंद्र से लाभ मिलेगा।
इस उद्घाटन में मौजूद सभी ग्राहकों को बैंक के कर्मियों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लायी गयी नयी टर्म डिपोजिट स्कीम , जो 777 दिनों की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम है । इस स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की दर से वार्षिक ब्याज प्रदान की जाएगी एवं अन्य नागरिकों को 7.25 % की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगी।