बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा डॉक्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया…..
हजारीबाग : दिनांक 18.12.2021 को होटल विनायक में बैंक ऑफ इंडिया हाजारीबाग अंचल के द्वारा डॉक्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें सिविल सर्जन श्री एस. पी. सिंह , आई एम ए प्रेसिडेंट श्री सुजय सामंता, आई एम ए सेक्रेटरी श्री रुपेश कुमार एवम् शहर के बहुत सारे गणमान्य चिकित्सक शामिल हुए। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी के किशोर एवम् उपांचलिक प्रबंधक श्री अनिल कुमार झा ने कोविड-19 वैश्विक महामारी में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यों एवम् उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिए उनकी सराहना एवम् प्रशंशा किए। सम्मेलन में उपस्थित चिकित्सकों ने अपने बैंकिंग से जुड़े हुए जरूरतों को बैंक के साथ साझा किया। तथा बैंक के विभिन्न उत्पादों में अपनी रुचि दिखाते हुए उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त किये। SMECC के श्री भूपेंद्र नारायण , तथा RBC के श्री मो. अहमद जमाल ने चिकितश्कों को बैंक के उत्पादों से संबंधित जानकारी दिए।
बैंक ऑफ इंडिया हाजारीबाग अंचल ने चिकित्सकों से संबंधित अपने विशेष उत्पाद , डाक्टर प्लस, अरोग्यम एवम् एल सी जी सी की विशेषताओं को सम्मेलन में उपस्थित सभी चिकित्सकों को जानकारी साझा किया। इन उत्पादों के द्वारा चिकित्सक अपने वयक्तिग जरूरतों के साथ साथ चिकित्सालय बनाने एवम् किसी भी प्रकार के चिकित्सालय से संबंधित उपकरण के लिए ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सम्मेलन में बैंक ऑफ इंडिया हाजारीबाग अंचल के ए जी एम श्री भूपेंद्र नारायण, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुधाकर पांडे,मुख्य प्रबंधक श्री परमानंद तिवारी, श्री मो० अहमद जमाल, श्री एस एच एम नकवी, श्री दीपक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनिल कुमार, श्री चंदन कुमार, श्री अरविंद कुमार एवम् अन्य अधिकारी शामिल थे।