Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेस

बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में हुआ रु.1,151 करोड़ का शुद्ध लाभ ।

बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में हुआ रु.1,151 करोड़ का शुद्ध लाभ ।

बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में हुआ रु.1,151 करोड़ का शुद्ध लाभ ।

 

हजारीबाग: सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही हेतु शुद्ध लाभ, क्रमिक आधार पर 20% वृद्धि और वर्ष-दर-वर्ष 12% वृद्धि के साथ सुधरकर रु.1,151 करोड़ हो गया।

परिचालन लाभ, वर्ष-दर-वर्ष 74% वृद्धि तथा क्रमिक आधार पर 8% वृद्धि के साथ सुधरकर रु. 3,652 करोड़ हो गया। आस्तियों पर प्रतिलाभ (आरओए) सुधरकर 0.55% पर रहा। निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.28% पर रहा, इसमें वर्ष-दर-वर्ग 101 वीपीएस तथा क्रमिक आधार पर 24 बीपीएस का सुधार हुआ है।” निवल ब्याज आय (एनआईआई) वर्ष-दर-वर्ष 64% तथा क्रमिक आधार पर 10% वृद्धि के साथ रु 5,596 करोड़ पर रही। निवल एनपीए अनुपात 1.61% पर रहा, यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 105 बीपीएस कम हुआ है। कासा जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष 3.70% वृद्धि हुई है और कासा प्रतिशत 44.56% है।

Related Articles

Back to top button