Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

बेर तोड़ने गए चार बच्चे में एक बच्चे गिरे अवैध खनता में लगातार रेस्क्यू टीम के द्वारा बच्चे को निकालने की कोशिश जारी पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी सीसीएल पीओ और जीएम 

बेर तोड़ने गए चार बच्चे में एक बच्चे गिरे अवैध खनता में लगातार रेस्क्यू टीम के द्वारा बच्चे को निकालने की कोशिश जारी पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी सीसीएल पीओ और जीएम 

बेर तोड़ने गए चार बच्चे में एक बच्चे गिरे अवैध खनता में लगातार रेस्क्यू टीम के द्वारा बच्चे को निकालने की कोशिश जारी पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी सीसीएल पीओ और जीएम 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : जिला के कोयलांचल इलाके में हादसा हो गया है. शुक्रवार को यहां कोयला के अवैध खदान में एक बालक गिर गया. खदान की गहराई एक सौ फीट से अधिक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सीसीएल प्रबंधन एसके सिंह, जीएम बासप चौधरी भी मौके पर पहुंच गए है. वहीं ग्रामीणों की भी भीड़ लगी हुई है. वहीं स्थानीय है लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन अभी तक बच्चों को अवैध ता के गड्ढे से निकाला नहीं गया है बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है. 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित था जो बंद पड़ा था।

इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है. इस हादसे को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार बालक आए थे. बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया. बालक की पहचान पेसरबहियार का रहने वाला करण कुमार के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button