Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

बेंगाबाद मुख्य पथ पूरी तरह जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।

बेंगाबाद मुख्य पथ पूरी तरह जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।

 

बेंगाबाद मुख्य पथ पूरी तरह जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : बेंगाबाद मुख्य पथ पूरी तरह जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। सोमवार को इंडिका चार पहिया वाहन बीच सड़क में फंस जाने के कारण घंटों देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में ट्रैक्टर के सहारे कार को खींचकर बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार नया पुल से गिरिडीह कॉलेज मोड तक सड़क पूरी तरह जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं खराब सड़क के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। साथ ही दुर्घटना भी घट रही है। वहीं जाम के कारण स्कूल ओर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी परेशानी होती है। सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बरसात का पानी गड्ढा में भर जाता है। जिसके कारण कई गाड़ियां फस जाती है। वहीं कई गाड़िया पलटते बची है। बताते चले की गिरिडीह से बेंगाबाद जाने वाली यह मार्ग देवघर व अन्य जिलों को भी जोड़ती है। जिसके कारण प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है।

पुराना पुल जर्जर और टूट जाने के बाद सिहोडीह सिरसिया पटेल नगर एवं अन्य मोहल्ले के लोग भी एकमात्र सड़क रहने के कारण इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। गौरतलब है की स्थानीय प्रतिनिधि जिला अधिकारी और बड़े-बड़े नेता भी इस सड़क से आवागमन करते हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है अब देखना होगा कि कब तक जर्जर सड़क की सूरत बदलती है और लोगों को आवागमन में सहूलियत होती है।

Related Articles

Back to top button