बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप सोमवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप सोमवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप सोमवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप सोमवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड और गाड़ियों के कागजात साथ में लेकर नहीं चलने वाले लोगों को फटकार लगाई गई। वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी गई। एसडीपीओ श्री सिंह ने पर्यटक स्थल खंडोली जाने वाली मोड पर दुकान लगाकर गंदगी फैलाने वाले और मछली बेचने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई। इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खंडोली पर्यटक स्थल में नव वर्ष को लेकर काफी संख्या में सैलानी घूमने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पर्यटक स्थल पर महिला और पुरुष जवानों की तेनाती की गई है लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रिपल लोड बिना हेलमेट पहने चालक और तेज रफ्तार से वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले और मनचलों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं। मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान समेत कई जवान मौजूद थे।