Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन

बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन

बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन

गिरीडीह: सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को “डीएवी कॉलेज प्रबंध कर्तृ समिति, नई दिल्ली, शैक्षणिक उन्नयन केंद्र” के तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड प्रक्षेत्र-एच गिरिडीह द्वारा शिक्षकों के लिए “दो दिवसीय ऑनलाइन कौशल संवर्धन कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस आभासी कार्यक्रम में संकुल प्रधान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र झारखंड जोन एच डॉ विजय कुमार यादव ने सबका स्वागत किया‌। मौके पर श्री भैया अभिनव कुमार, प्राचार्य, सीसीएल गिरिडीह, ए के पाण्डेय, प्राचार्य, डीएवी ऊर्जा नगर, गोड्डा श्री ए के सिंह, प्राचार्य डीएवी, चितरा, बलराम कुमार झा,

 

प्राचार्य, एस डी डीएवी जामताड़ा एके प्रखर, प्राचार्य, डीएवी टोपा, के के सिंह प्राचार्य, डीएवी क्लस्टर टाउन, एस के सिंह, प्राचार्य, डीएवी महेशपुर, आशीष मंडल, विद्यालय प्रभारी, डीएवी पाकुड़ वर्चुअली मौजूद रहे।
कार्यशाला में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच के डॉ पी हाजरा ने कहा कि “कार्यशाला बदलते परिवेश के अनुसार बदलती शिक्षा के प्रति शिक्षकों को अद्यतन करने की दृष्टि से डी ए वी कालेज प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली, सेंटर फार एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत हर 6 महीने में आयोजित की जाती है‌। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण क्षमता का संवर्धन एवं विकास करना है जिसमें प्रशिक्षित एवं दक्ष प्रशिक्षकों के निर्देशन में विषय की बारीकियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए परिवर्तनों पर चर्चा की जाती है ताकि शिक्षक एक नई ऊर्जा के साथ बड़ी सहजता रोचकता से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर सकें।” कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रक्षेत्र एच के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा l

Related Articles

Back to top button