Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

बीजेपी जिला इकाई की बैठक विवाह भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में की गई ।

बीजेपी जिला इकाई की बैठक विवाह भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में की गई ।

 

बीजेपी जिला इकाई की बैठक विवाह भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में की गई ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर की गई। बैठक में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक बूथों पर पहुंचकर डेटा प्रबंधन का कार्य करने से संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि आगामी वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधानसभा के बूथ स्तर पर पहुंच कर डाटा प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। इस बाबत कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय मिशन के तहत पूरे देश को राजनीतिक रूप से एकजुट करने में अपनी पूरी संगठनात्मक ताकत लगा दी है। इसमें भाजपा के नेता कार्यकर्ता एक एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने सहयोगियों से संपर्क स्थापित कर भाजपा के मिशन से जोड़ने का काम करेगी। पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि बूथ स्तर पर पहुंचकर लोगों को भाजपा के मिशन से जोड़ने के उद्देश्य से समेत अन्य पहलुओं पर आज की बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गिरिडीह विधानसभा का किला आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन कर जीत हासिल करनी है।

उन्होंने कहा कि 10 फरवरी से 20 फरवरी तक डेटा प्रबंधन का कार्य और सशक्तिकरण को लेकर एक प्रवासी के रूप में बूथों पर जाकर कार्य करना है। मौके पर भाजपा नेता चुन्नू कांत, प्रकाश सेठ, सुनील पासवान,सुभाष सिंहा, दिनेश यादव, संगीता सेठ,सुरेश साव,विनय सिंह समेत अन्य भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button