बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुरू
बौद्धिक स्तर पर दिया जाएगा ध्यान
संयुक्ता न्यूज डेस्क
बरकट्ठा – प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में फाउंडेशन लिट्रेसी नुमेरेसी चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।जिसका विधिवत उद्धघाटन बीईईओ अशोक कुमार पॉल ,अजप्ता प्रखण्ड सचिव,चलकुशा अजप्ता अध्यक्ष संतोष कुमार,सहायक अध्यापक सुकर ठाकुर ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बताया गया कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए भाषा व गणित की बुनियादी दक्षता को विकसित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर बीईईओ अशोक कुमार पाल ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्रारंभिक वर्ग के बच्चों का भाषा एवं गणित में बौद्धिक स्तर को उन्नत करना है।
वहीं प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के विषय पर विस्तार से बताया गया।नई तकनीक के प्रयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक छत्रु राम महतो,साधन कुमार रवानी तथा विजय ठाकुर उपस्थित थे । प्रतिभागी शिक्षकों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बरकट्ठा के सचिव रामकिशुन महतो, चलकुशा के अध्यक्ष संतोष कुमार ,राजेंद्र प्रसाद यादव,महेश कुमार गुप्ता, सुकर ठाकुर ,लीलधारी प्रसाद, अशोक ठाकुर समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।